पूर्व उप प्रमुख ने व्यापार मंडल धान बीज विक्रय केंद्र का किया उद्घाटन
संवाददाता- शिव शंकर शर्मा
इचाक प्रखंड के व्यापार मंडल के प्रखंड मुख्यालय के गोदाम में झारखंड सरकार की ओर से किसानों के बीच धान बीज अनुदानित दर पर विक्रय हेतु विक्रय केंद्र खोला गया । जिसका उद्घाटन मुख्य रुप से उप प्रमुख सतेन्द्र कुमार, मुखिया रंजीत कुमार मेहता, पुर्व प्रमुख सरिता देवी , पुर्व उपप्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया । वही मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि व्यापार मंडल को सरकार की ओर से किसानों के बीच अनुदानित दर पर बेचने हेतु आई आर 64 -150 क्विंटल धान ,हजार दस 100 किवंटल धान , हाइब्रिड 20 क्विंटल प्राप्त हुआ है , खरीद के पुर्व किसानों को निबंधन करना होगा जिसके लिए आधार कार्ड , जमीन रसीद एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से बिइओ ,बीटीएम के पास जमा करना होगा । मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित होने वालो मे उमेश मेहता , सिताराम मेहता, झामुमो नेता मनोहर राम , पैक्स अध्यक्ष रमेश रंजन , कंचन मेहता, राजेश कुमार, राजेन्द्र मेहता , एटीएम अमित मोहन,बिटिएम सुभाष कुमार,प्रयाग मेहता, गोबिंद मेहता, अभिषेक कुमार , राजेन्द्र मेहता,राजबल्भ मेहता , दिगंबर मेहता, शशी मेहता समेत कई मौजूद थे ।