November 3, 2024
Jharkhand News24
जिला

मिलजुलकर भेदभाव मुक्त विकास की सफर तय करें, सत्यानंद भोक्ता

Advertisement

मिलजुलकर भेदभाव मुक्त विकास की सफर तय करें, सत्यानंद भोक्ता

चतरा :- जिला परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन , वाइस चेयरमैन एवं सदस्यों को स्थानीय राजद विधायक सह झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय सत्यानन्द भोक्ता की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक स्वागत किया गया।अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीय मंत्री ने मोबारकबद पेश करते हुए कहा कि मिलजुलकर भेदभाव मुक्त विकास की सफर तय करें।आप लोगों को हर सम्भव हमारा सहयोग मिलता रहेगा। जिला परिषद को फिलहाल मैं एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने जा रहा हूं।जिला परिषद सदस्य इस का उपयोग बीमार ग्रामीण जनता के हक़ में करेंगे।अपने अध्यक्षीय भाषण में माननीय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोविड 19 के प्रकोप के कारण पंचायत चुनाव में विलंब हुआ। अब पंचायत चुनाव हो गया।मैं तन्हा विकास कर रहा था।लेकिन अब मुझे जनप्रतिनिधियों की पूरी जमात विकास के लिए मिल गई है।योजनाबद्व तरीके से जिला का भेदभाव मुक्त सर्वागीण विकास के रूप रेखा तैयार किया जाएगा।उन्हों ने कहा कि जल्द एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।इस सेमिनार में गांवों के जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पूर्ण पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।प्रत्येक जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी अपने हिस्से की कार्यों को बखूबी अंजाम दें।जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी लालन कुमार रजक ने विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम का आगाज़ किया। मंच संचालन जिला अभियंता मोहम्मद शाहनवाज़ खान ने बखूबी निभाया।इस समारोह का मुख्य आकर्षक माननीय मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के साथ डीसी अंजली यादव, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिला अध्यक्षा ममता देवी, उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी उर्फ बिरजू तिवारी, समेत पंचायत निर्वाचन, 2022 में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य रविता देवी प्रतापपुर, रीना देवी प्रतापपुर, प्रसाद भुइयां लावालौंग, चन्द्रदेव गोप चतरा, सुरेश सिंह, हंटरगंज, शांति देवी हंटरगंज, सरीता देवी इटखोरी, देवेन्द्र प्रसाद मयुरहण्ड, अनिता देवी गिधौर, रामसेवक दांगी पथलगड़ा, देवनन्दन साहु सिमरिया, रोहनी देवी सिमरिया, देवन्ती देवी टंडवा, सुखदेव यादव टण्डवा और नेहा उराँव टण्डवा को बुके दे कर भव्य स्वागत किया गया।जश्न के अवसर पर डीसी श्रीमती यादव ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों एंव सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही कि क्षेत्र की जनता के साथ किए गए वादों का पूरा करने का समय है।जिला प्रशासन फेयर इलेक्शन कराया। क्षेत्र की समुचित विकास के लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। फिलहाल चतरा जिला में वन भूमि की बड़ी समस्या है।बिजली पानी की समस्याओं को आपसी सहयोग से हल किया जाएगा। समारोह को सम्बोधित करने वालों में डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता,नाव निर्वाचित चेयरमैन ममता देवी वाइस चेयरमैन ब्रजकिशोर तिवारी शामिल थे।

Advertisement

Related posts

हनुमान जयंती पर अंजन धाम न्यास बोर्ड ने किया भंडारा का आयोजन

reporter

जदयू को झारखंड में बनाएंगे सशक्त , 2024 में मजबूती के साथ लड़ेगी विस चुनाव लड़ेगी

hansraj

विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर तैयारियों को लेकर हुई बैठक

jharkhandnews24

पूर्व विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण

hansraj

शांति व्यवस्था को लेकर बसंतराय पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

jharkhandnews24

हजारीबाग एथलेटिक संघ के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी, फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment