सड़क हादसे में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां
गावां प्रखंड के पसनौर पंचायत के पुल पर एक बाइक और एक स्विफ्ट डिजायर कार में आमने सामने टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद 108 के माध्यम से सभी घायलों को गावां सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने एक व्यक्ति को देखते ही मृत घोषित कर दिया व एक युवक समेत दो बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी गोखुल यादव उम्र 30 वर्ष पिता हरी यादव, श्रीराम यादव उम्र 28 वर्ष पिता भुनेश्वर यादव व गोखुल यादव का दोनों बच्चें बेबी कुमारी उम्र 10 वर्ष और पुत्र जीवन कुमार उम्र 8 वर्ष चारों बाइक पर सवार होकर बरवाडीह से बासोडीह जा रहे थे इसी दौरान पसनौर पूल पर विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गई। घटना में गोखुल यादव की मौत गई व श्रीराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और दोनों बच्चें मामूली रूप से घायल हुए हैं।