Advertisement
डकरा से हटकर जी.एम. आफिस शीध्र आरम्भ होगा आम्रपाली में ,
जी.एम. कार्यलय का उद्घाटन जल्द होगा
Advertisement
टंडवा:- आम्रपाली खुलने के नौ साल बाद जी.एम .वी. के. शुक्ला के प्रयास से जी.एम. युनिट का कार्यालय डकरा से हटाकर शीघ्र आम्रपाली के पीट ऑफिस शिफ्ट होगा। इसकी तैयारी जोरो पर चल रही है। बताया गया कि आम्रपाली चंद्रगुप्त का एरिया जी.एम.ऑफिस वर्षों से डकरा में चल रहा था जो टंडवा के आम्रपाली परियोजना से काफी दूरी का तय करना पड़ता था। विस्थापित-प्रभावित ग्रमीणों को। अब इसका लाभ जमीन देने वाले को मिलेगा । जानकारी अनुसार अब विस्थापितों को जीएम ऑफिस आने से बहुत सुविधाएं होगी साथ हीं साथ प्रभावितों को रोजगार के अवसर भी बढेगा आवगमन की दूरी कम होगा समय का बचत होगा ।