मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर उपायुक्त ने की सभी कोषांगों के साथ बैठक
दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता- अंकित नाग
राँची- मांडर विधानसभा उपचुनाव के सफल संचालन के लिए गठित सभी कोषांगों की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने बैठक बुलाया । यह बैठक नाम वापसी के बाद की गई । उपायुक्त ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन प्लान को कल तक तैयार करने को कहा है साथ ही उन्होंने सिक्योरिटी प्लान बनाने को भी कहा । इसके अलावा पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।
वही स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम और वीवी पैट की कार्यप्रणाली के बारे में बाजार हाटों में मतदाताओं को जानकारी दी जाएगी । इसके लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । जबकि सीविजिल और डिस्ट्रिक्ट कंप्लेंट मॉनिटरिंग सेंटर में आने वाले शिकायतों की समीक्षा की गई । एसएमएस मॉनिटरिंग सिस्टम की ट्रेनिंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को सुविधा एप की ट्रेनिंग देने का निदेश दिया गया । दिव्यांग मतदाताओं और 80 वर्ष के वृद्ध मतदाताओं को भी वाहन उपलब्ध कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । मतदाता सूची की प्रति सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।