December 7, 2024
Jharkhand News24
जिला

दिव्यांगों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, रोजगार की मुद्दे पर चर्चा की गई

Advertisement

दिव्यांगों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, रोजगार की मुद्दे पर चर्चा की गई

बड़कागांव रितेश ठाकुर

Advertisement

एनटीपीसी ,साइटसेवर्स,जेएसएलपीस और एनएलआर दिव्यांग संगठन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एनटीपीसी आईटीआई कॉलेज भवन बड़कागांव मे दिव्यांगों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन हुआ। सभा का संचालन लोकनाथ राणा के द्वारा किया गया। दिव्यांग जनों का अधिकार, दिव्यांगजनों का आजीविका हेतु प्रशिक्षण, सरकारी एवम गैर सरकारी योजनाओं, नौकरियों, शिक्षण संस्थानों तथा रोजगार में दिव्यांग जनों को पांच परसेंट आरक्षण हेतु मुद्दों पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया। साइटसेवर से आए राज्य दिव्यांग सलाहकार आसीत कुमार बेहरा ने दिव्यांगजनो को उनके आजीविका एवम सामाजिक सुरक्षा संबंधित बातों को विस्तार पूर्वक चर्चा किए। साथ ही साथ जेएसएलपीएस के बीपीएम द्वार समूह चलने के गुर बताया गया। सामाजिक सुरक्षा सुविधाकर्ता दीपक शर्मा ने जिले में चल रहे दिव्यांगजनों के योजनाओं के बारे में जानकारी दिए इसके आलावा कौशल विकास केंद्र एवम साइटसेवर्स से प्रवीण भास्कर तिर्की ने जिले में चल रही आजीविका को बढ़ावा देने संबंधित प्रक्षिण के बारे में जानकारी दी। एनटीपीसी से डिप्टी जेनरल मैनेजर अजीत कुमार ने दिव्यांगजनो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे हर संभव दिव्यांगो को आगे बढ़ने में मदद करेंगे। सभा में सभी ने दिव्यांगजन के लिए चलाई जा रही स्वयं सहायता समूह के बारे में आए परेशानियों को हर संभव दूर कर दिव्यांग जनों को रोजगार से जोड़ना हेतु मुद्दों पर चर्चा किया गया। अंत में दिव्यांग संगठन ट्रस्ट के संयोजक रामेश्वर महतो के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर चल रहे दो दिवसीय ट्रेनिंग का समापन किया गया। इस कार्यकर्म को सफल बनाने में एनटीपीसी के पदाधिकारियों सहित, एनएलआर इंडिया फाउंडेशन के राज्य समन्वयक काशीनाथ चक्रवर्ती, जेएसएलपीएस बीपीएम राम प्रकाश कुमार, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सोनी, दिव्यांग संगठन ट्रस्ट प्रखंड अध्यक्ष लोकनाथ राणा, संयोजक रामेश्वर महतो, सचिव प्रभावती देवी, मुकेश कुमार विमला देवी, गणेश महतो, सनी कुमार, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद हसीब, जानकी साव, बालेश्वर प्रजापति, कंचन कुमारी, होरिल कुमार और महनाज गुड्डी के अलावा कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

दी आर्य भट्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस के विद्यार्थियों के लिए 3 महीना की निःशुल्क कम्पटीशन की क्लासेज़ 11 अप्रैल से : अरुण कुमार शर्मा

reporter

जन्म और मृत्यु पंजीकरण के लिए ज़िला में चलेगा विशेष अभियान

jharkhandnews24

ट्वीट करते ही मामले को संज्ञान में लिया देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने

hansraj

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा जेपीएससी मे सफल छात्र सन्नी को किया गया सम्मानित

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर फैजल खान ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

jharkhandnews24

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

jharkhandnews24

Leave a Comment