श्री श्याम भक्त परिवार के द्वारा किया गया शर्बत का वितरण
संवाददाता- कृष्णा कुमार
हजारीबाग शहर के मेन रोड स्थित सदर थाना के समीप श्री श्याम भक्त परिवार हजारीबाग के द्वारा शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन दिन पर आम जनमानस के बीच शुद्ध पेयजल एवं शरबत का वितरण किया गया यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से देर शाम तक चला। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम भक्त परिवार हजारीबाग के हर एक सदस्य उपस्थित था। कार्यक्रम को प्रारंभ करने से पूर्व श्री श्याम भक्त परिवार के तमाम सदस्यों ने बाबा का दीदार किया। बाबा का जयकारा लगाया जिसके बाद कार्यक्रम विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ।
मौके पर श्री श्याम भक्त परिवार के सदस्यों ने कहा कि बाबा श्याम का दीदार करना हमारे कण-कण में है। तो वही इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को निर्जला एकादशी के पावन दिन पर तमाम सदस्यों के साथ मिलकर आम जनमानस के बीच शुद्ध पेयजल एवं शरबत का वितरण किया जा रहा है। श्री श्याम भक्त परिवार धार्मिक सेवाओं के साथ-साथ मानव सेवा के लिए भी तत्पर रहता है।