केंद्र के 8 साल पूरे होने पर युवा मोर्चा ने निकाली बाईक रैली
झारखंड न्यूज 24 देवघर
झारखंड से अजीत कुमार संतोषी
देवघर। आजादी के अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक 8 साल के उपलक्ष्य पर भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में बाईक रैली निकाला गया। गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे एवं देवघर विधायक नारायण दास के द्वारा रैली को हरा झंडा दिखाकर देवीपूर एम्स के लिए प्रस्थान कराया गया। रैली में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दूबे उपस्थित थे। रैली देवघर एम्स पहुँच कर लोगों को प्रधानमंत्री जी के द्वारा देशहित, एवं जनहित के योजनाओं की जानकारी दी गयी। भारत माता की जयकार के साथ प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री धनंजय खवाड़े, उपाध्यक्ष राकेश रंजन, सौरभ पाठक, पंकज भदौरिया,मनिष सिंह, सी एन दुबे,नगर अध्यक्ष दिलीप बरनवाल, महामंत्री सत्यजीत सिंह, उपाध्यक्ष राजू केशरी, मुरारी मंडल, प्रियांक सिंह, अभिजीत मुखर्जी, भुषण सोनी, विकास राउत, राहुल सिंह, विशु राय, अमर सिंह, शशिकांत, उपेन्द्र यादव, ओमप्रकाश राजहंस, मनिष सिंह,राजिव झा, नागेश्वर यादव, चन्द्र शेखर रजक,एवं अन्य शामिल थे।