Advertisement
भवनाथपुर प्रखण्ड अरसली उत्तरी पंचायत मुखिया ने मध्य विद्यालय एवं एनपीएस
मे बच्चे को कलम एंव चाकलेट के साथ मध्याह्न भोजन की प्रतिपूर्ती राशि वितरण किया
भवनाथपुर
सांवददाता : ओस्ताज अंसारी
Advertisement
भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अरसली उत्तरी पंचायत मुखिया इशरत जहां ने मध्य विद्यालय अरसली एवं एनपीएस खडार में बच्चों के बीच कलम एवं चॉकलेट के साथ मध्याह्न भोजन की प्रतिपूर्ति राशि वितरण किया।मौके पर उन्होंने कहा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए के साथ सरकार द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाएं मिले इसे प्राथमिकता दी जाएगी।इस मौके पर आलमगीर अंसारी,नन्दू राम,राजकुमार बियार, बैजनाथ पासवान के साथ दोनों विदयलयो के शिक्षक व प्रबंधन समिति सदस्य उपस्थित थे।