जमुई जिला के गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरक्षा बल और नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर।
जिला ब्यूरो चीफ बाबर मियां की रिपोर्ट।
जमुई बिहार
गढ़ी थाना क्षेत्र से आ रही है एक बड़ी खबर, जहां हरनी पंचायत के सगदारी जंगल में बुधवार को देर रात सुरक्षा बल और नक्सली मुठभेड़ हुई ।जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया। इसके साथ ही उसके पास से एक एनसासे समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुई। मृतक नक्सली का पहचान मतलू तुरी बताया जा रहा है । घटना की पुष्टि करते हुए एसपी ओंकार नाथ सिंह ने बताया की पूरे घटना का कारण पर अभी भी नजर् बनाए हुए हैं ।उन्होंने बताया की एरिया कमांडर पिंटू राणा के दस्ते होने पर गिदेश्वर इलाके मैं सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च चलाया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार की रात सागदरी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान हुई फायरिंग के दौरान एक नक्सली ढेर हो गया। उसके बाद अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 100 राउंड गोलियां चली है । डेटोनेटर समस्त काफी मात्रा में समान पाया गया । सर्च कर मृतक नक्सली पास एक एनसास बरामद हुई है भागे गए नक्सलियों को खोज सर्च अभियान जारी है उन्होंने बताया मारे गए नक्सली पिंटू राणा के दस्ते साक्री साथी थे पतलू चंद्रमेंडी थाना के इलाके के बाराटांड़ का रहने वाला है पतलू 12 सालों से नक्सली संगठन में काम कर रहा था । पतलू तुरी खिलाफ बिहार और झारखंड में कई थाने में 50 से अधिक केस दर्ज है आशंका जताया जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस के साथ कुछ भी कर सकते हैं इसी कारण पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।