मोटरसाइकिल चौरों का मनोबल इन दिनों सातवे असमान पर है
इटखोरी / संतोष कुमार दास
इटखोरी : इटखोरी प्रखंड में इन दिनों बाइक चोरी की घटना की वरदातें लगातार बढ़ते जा रही है । दिन हो या रात चौरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि दीनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी करने लगे हैं, सोमवार शाम को नगवां पुल के समीप से अजय पंडित का मोटरसाइकिल चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया , जबकि बुधवार को आदर्श विद्यालय के मुख्य द्वार के समीप से प्रखंड कालोनी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भोलानाथ पाण्डेय का मोटरसाइकिल को भी चौरों ने उड़ा ले गए । इससे पूर्व एक महीने पहले विधायक प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह का इटखोरी पंचवट्टी होटल के पास से चौरी कर लिया गया, अगर यही रवैया रहेगा तो एक दिन प्रखंड में एक भी मोटरसाइकिल नहीं रहेगा,
वहीं सोमवार को नगवां पुल के पास से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी अजय पंडित जी का मोटरसाइकिल उस गाड़ी की डिकी में रखा कुछ कागजात थे जो तुलबुल जाने वाले रास्ते में गुरीवा टांड के पास से फेका हुआ मिला आज अनि शुक्रवार को, रास्ते से गुजरने वाले ने कागजात को रास्ते पर पड़ा देख कर लोगों ने तुरंत अजय पंडित को सूचना दिया सुचना मिलते ही अजय पाण्डेय पहुँचे गुरीवा टांड तो देखते ही कहा की ये मेरा ही थैली है जो कुछ दिन पहले मेरा मोटरसाइकिल चोरी हुई थी । उसी गाड़ी में था ये दोनों थैली, पंडित का जन्मपत्री और कुछ कागजात था वो मिला पर उनका मोटरसाइकिल नहीं मिला, रोड पर बिखरा कागजात मिलते ही अजय पाण्डेय ने इटखोरी थाना को इसकी सूचना दी गई। वही पुलिस मोटरसाइकिल की खोज बिन में जुटी हुई है ।