विश्व हिन्दु परिषद, बजरंगदल के कार्यक्रताओं को गुमला पहुंचने पर भव्य स्वागत
सुधाकर कुमार गुमला
30 मई से 2 जून तक सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह कटरासा धनबाद में विश्व हिन्दु परिषद, का 9 दिवसीय तथा बजरंगदल का 7 दिवसीय झारखण्ड प्रांत का शौर्य प्रशिक्षण समाप्त कर 9 जून को समय दोपहर 1बजे गुमला बस स्टैंड पहुंचे। विहीप के कार्यक्रताओं को गुमला लौटने पर खुशी का महौल बना रहा। विश्व हिन्दु परिषद
सत्संग प्रमुख गुमला जिले के अशोक सिंह, सह संयोजक बजरंगदल रायडीह प्रखण्ड रामसागर चिक बडाईक, विश्व हिंदू परिषद गुमला जिला वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश सिंह, गुमला बजरंग दल सक्रिय कार्यकर्ता यशराज सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, विश्व हिन्दु परिषद, नगर समिति गुमला,और भी संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला संयोजक मुकेश सिंह ने प्रशिक्षण के बारे जानकारी देते हुए कहा कि हमलोग गुमला जिला से 12,के संख्या में गए थे। प्रशिक्षण केंद्र में पुरे झारखण्ड प्रांत से लोग 300 की संख्या में थे। झारखण्ड प्रांत के 24,जिले से कार्यक्रताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। स्वागत करने वालों में जिला मंत्री केशवचन्द्र साय, विश्व हिन्दु परिषद, जिला गुमला,राजकुमार सिंह, कृष्णा सिंह, संजय नगेशिया,ओम प्रकाश सिंह, पवन सिंह, रामलखन सिंह, आदित्य कु,गुप्ता,शंकर साहु, सुनील साहु,रामनाथ गोप,प्रकाश यादव,थे।