January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की ली शपथ

Advertisement

प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की ली शपथ

संवाददाता- अंकित नाग

Advertisement

राँची- झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने नए जज के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की ओर जारी उनके नियुक्ति पत्र को पढ़कर सुनाया। पहले अंग्रेजी और बाद में हिंदी में पढ़ा गया। जज के रूप में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली। अब झारखंड हाई कोर्ट में जजों की संख्या 21 हो गई है, जबकि कुल पद 25 हैं। झारखंड न्यायिक सेवा के पदाधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट के नए जज के रूप में शपथ ली। हाई कोर्ट के ह्वाईट हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सुबह दस बजे उच्‍च न्‍यायालय के चीफ जस्टिस डा रवि रंजन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम की अनुशंसा के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उन्हें जज के रूप में नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को हाई कोर्ट में न्यायिक सेवा के कोटे से जज नियुक्त किया गया है। उनके शपथ लेने के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या 21 हो जाएगी। फिलहाल हाई कोर्ट में स्वीकृत जजों की कुल संख्या 25 है।

*झारखंड हाई कोर्ट को मिला 21वां जज*
बोकारो के जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद झारखंड हाई कोर्ट का नया जज बनाया गया है। उच्‍च न्‍यायालय को इस बारे में सरकार की अधिसूचना प्राप्‍त होने के बाद मंगलवार को उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति के बाद पीके श्रीवास्‍तव को हाई कोर्ट में जज बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी। पीके श्रीवास्तव झारखंड हाई कोर्ट में जज बनने के पहले बोकारो के जिला जज रहे। इसके साथ ही झारखंड हाई कोर्ट को 21वां जज मिल गया। हाई कोर्ट में स्वीकृत जजों की कुल संख्या 25 के मुकाबले अब भी 4 जजों की कमी है।

Related posts

धनबाद रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज से युवक ने लगाई छलांग, स्थिति नाजुक

jharkhandnews24

भवनाथपुर अंचल क्षेत्र में अवैध रूप से बालू के हो रहे कारोबार

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा रामगढ़ में गोली चलने की घटना को बताया दुखद, रामगढ़ पुलिस अधीक्षक से की बात

jharkhandnews24

यज्ञ एवं भक्ति प्रवचन कार्यक्रमों से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है : बिनोद विश्वकर्मा

hansraj

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की ओर से विद्या भारती इंग्लिश स्कूल की टॉपर डोली कुमारी को किया गया सम्मानित

hansraj

गुरु नानक देव जी के 555वे जन्मोत्सव को लेकर चौथे दिन निकाली गई प्रभात फेरी

jharkhandnews24

Leave a Comment