January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

नई शिक्षा नीति व अन्य शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ 18,19 जून को राज्य सम्मेलन

Advertisement

नई शिक्षा नीति व अन्य शैक्षणिक समस्याओं के खिलाफ 18,19 जून को राज्य सम्मेलन

संवाददाता-हजारीबाग

Advertisement

हजारीबाग- आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंटस ऑर्गनाइजेशन द्वारा नई शिक्षा नीति के खिलाफ अखिल भारतीय स्तर पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।हजारीबाग में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पश्चिम बंगाल राज्य अध्यक्ष शमशूल आलम ,झारखंड राज्य सचिव समर महतो व राज्य कोषाध्यक्ष ने की।मौके पर राज्य सचिव समर महतो ने कहा कि पूरे देश में जहां शिक्षा की स्थिति बदहाल है।वैसे में एक ऐसे शिक्षा नीति की आवश्यकता थी।जो व्याप्त शिक्षा के समस्याओं को समाधान कर सभी के लिए शिक्षा सस्ती और सर्व सुलभ रूप में उपलब्ध करा पाती। परंतु इसके विपरीत नई शिक्षा नीति के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे हैं इस नीति के ड्राफ्ट के अनुसार शिक्षा के निजीकरण ,शिक्षा को महंगे बनाने और शिक्षा के मूल उद्देश्य को ही नष्ट करने का विचार किया जा रहा है।इस अवैज्ञानिक नई शिक्षा नीति के खिलाफ संगठन द्वारा पूरे देश स्तर पर हस्ताक्षर अभियान 1 मई से 28 सितंबर तक चलाया जा रहा है। और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। राज्य कोषाध्यक्ष सोहन महतो ने कहा कि झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सत्र अनियमितता, विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, वंचित छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति के भुगतान कराने ,शिक्षकों व कर्मचारियों की नियुक्ति करने, नए सरकारी स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना करने तथा सीबीसीएस सेमेस्टर सिस्टम के खिलाफ सातवा राज्य सम्मेलन रांची में 18-19 जून को होने जा रहा है। इस सम्मेलन में पूरे झारखंड के विभिन्न राज्यों से हजारों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सम्मेलन में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षाविद,बुद्धिजीवी वर्ग के लोग सम्मिलित होंगे और झारखंड के शैक्षणिक परिदृश्य पर अपने विचार को रखकर भविष्य के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।आज के हस्ताक्षर अभियान में जिला अध्यक्ष जीवन यादव ,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद फजल, उपेंद्र दास ,रविंद्र पासवान, अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राजमहल में आयोजित कार्यक्रम में विकास को गति देने के उद्देश्य से 34 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास, लाभुकों के बीच बांटी परिसंपत्ति

jharkhandnews24

कई पत्रकार में पाया गया छाती रोग, सतर्क रहने की है जरूरत : डॉ अपूर्व सिन्हा

hansraj

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री से हज़ारीबागवासियों की ओर से लगाया गुहार

jharkhandnews24

हज़ारीबाग जिले के व्यपारियों के साथ भाजपा ने की बैठक*

jharkhandnews24

कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि

jharkhandnews24

जल संरक्षण को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने की पेंटिंग, सीमित संसाधनों के सही प्रयोग का दिया संदेश

jharkhandnews24

Leave a Comment