भवनाथपुर पुलिस को मिली कामयाबी चोरी हुई बाईक को बरामत करतें हुए दो बाईक तिन मोबाइल के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
भवनाथपुर सांवददाता ओस्ताज अंसारी
भवनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप से सोमवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा बाईक चोरी की घटना को भवनाथपुर पुलिस ने उद्वभेदन करते हुए चोरी की बाईक के साथ चोरो द्वारा चोरी की घटना में इस्तेमाल किये गए दो अन्य बाईक और तीन मोबाईल के साथ तीन चोरो को धर दबोचा। मंगलवार को थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरो द्वारा बाईक चोरी की घटना के बाद गढ़वा एसपी के निर्देश पर गठित भवनाथपुर पुलिस की टीम व श्रीबंशीधर नगर थाना पुलिस के सहयोग से घटना के 4 घंटे बाद ही चोरी की घटना को उद्वभेदन करते हुए सोमवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर श्रीबंशीधर नगर स्थित औरंगजेब आलम के गैराज से चोरी की बाईक को बरामद किया गया। पुलिस आते देख इसमें संलिप्त लोग बाईक पर बैठकर भागने लगे तभी पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर उक्त तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना लाया। जिसमे एक बालिग और दो नाबालिग है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अन्य बाईक और उनके पास से तीन मोबाईल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद धुरकी थाना क्षेत्र के भुमफोर निवासी दीपक कुमार को गढ़वा जेल जबकि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी एवं बुका गांव के दो नाबालिग अभियुक्त को बाल सुधर गृह भेज दिया गया। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक चंदन सिंह, थाना प्रभारी सतीश कुमार महतो, एसआई रामप्रसाद इंदवार, श्रीबंशीधर नगर विक्की कुमार शामिल थे।