प्रेम प्रसंग के चक्कर में, दो पच्छो के बीच जबरदस्त मार – पिट|
झारखण्ड न्यूज 24 – दारू|
संवाददाता – बबलू मेहरा|
दारू प्रखण्ड के झुमरा में प्रेम प्रसंग के चक्कर में दो पच्छो के बीच जबरदस्त मार – पिट हुई|इसका मुख्य कारण था आपसी प्रेम संबंध| लड़की टाटीझरिआ प्रखण्ड के बेडमकका गांव की थी और लड़का बरकठा का रहने वाला है|दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, दोनों की हमेशा फोन पर बातें हुआ करती थी|लड़की झुमरा के हरली कालेज में पढ़ाई करती थी|दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इतना हद तक बढ़ गई थी एक दूसरे के मिले बिना नहीं रह सकता था|इसी कारन वश लड़का, लकड़ी से मिलने के बरकठा से चल कर झुमरा पहुंच कर लड़की से मिला और और उसके माँग में सेनदुर डाल दिया| इस घटना को देखते हुए वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने विरोध किया और लड़के को बंधक बना लिया गया|जब दोनों पक्षों के गार्जियन को इसकी सूचना दी गई तो, मौके पर तुरंत पहुंच गए|मामला इतनी ज्यादा गम्भीर हो गई की दोनों पक्षों में जबरदस्त मार – पीट हो गई|मामला को शांत कराने के लिए दारू थाना को सूचना दी गई|लड़का अभी तक ग्रामीणों के बीच में बंधक बना हुआ है|