Advertisement
सुहागिनों ने की अपनी पति की लम्बी उम्र के लिए वट सावित्री व्रत रखी।
संपादक प्रदीप कुमार
केरेडारी प्रखंड में महिलाओं ने प्राचीन समय से चला रहा है वट सावित्री व्रत की पुजन कीई। इस व्रत में महिलाओ ने सामोहिक रूप से बरगद का वृक्ष के नीचे बैठ कर पूजा करती हैं । और अपने अपने पति के लंबी उम्र और सुखा शांति की कामना करती है । उसके बाद घर आकर अपने पति को आरती दिखाती है । और पैर छूकर आशीर्वाद लेती है यह प्रथा प्राचीन समय से चला आ रहा है। जो आज भी बरकरार है। इस पर्व से संपूर्ण परिवार एक सुत्र में बंधे रहता है । और पारिवारिक जीवन में आपसी मत भेद भाव समाप्त हो जाता हैं । पति पत्नि खुशी खुशी जीवन व्यतीत करने लगती है।
Advertisement