जेडीयू से खीरू महतो एवं भाजपा से आदित्य साहू को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाएं जाने पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने दी बधाई
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
राँची- पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रधानमहासचिव रवि कुमार साथ ही प्रदेश सचिव सह बीसीएस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बिहार से खीरू महतो एवं झारखंड से आदित्य साहू को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई दी है । युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल व प्रधानमहासचिव रवि कुमार साथ ही प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने सोमवार दोपहर प्रेस बयान जारी कर कहा की खीरु महतों झारखंड के पहले ऐसे नेता है जो बिहार से राज्यसभा के उम्मीदवार है । 1953 में हजारीबाग में जन्मे खिरू महतो झारखंड के पूर्व विधायक चुके है । वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मांडू सीट से इन्होंने जीत दर्ज की थी । जबकि इस बार भी ऐसा ही होगा। खीरू महतो की जित इस बार सुनिश्चित है । वही झारखंड से आदित्य साहू को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के नेताओं ने बधाई देते हुए कहा की भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और एक बार फिर शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करने वाले आदित्य साहू को झारखंड से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित कर यह जता दिया है की पार्टी अपने सिद्धांतों पर अटल हैं और रहेगी ।
वही बधाई देने वालों मे मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, प्रधानमहासचिव रवि कुमार,प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद,युवा जिलाध्यक्ष बादल कुमार,हजारीबाग जिलाध्यक्ष तिलेश्वर साव उर्फ नन्का समेत कई नेतेओं ने उन्हे बधाई दिया ।