बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सेवा रविवार की सुबह से बाधित
एक ही फीडर में रहने का खामियाजा भुगत रहे बरकट्ठा व पदमा के लोग
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा व चलकुशा प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सेवा रविवार की सुबह से पूरी तरह से ठप पड़ी है। बरकट्ठा विद्युत पावर सब स्टेशन को बरही डीवीसी से जोड़ी गई 33 हजार वोल्ट लाइन में आई खराबी से यह समस्या उत्पन्न हुई है। बरसात आने के पहले बीना आंधी तूफान और पानी पड़ने के बावजूद 33 हजार वोल्ट लाइन में खराबी से यह समस्या गहराने लगी है। इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि बरसात के दिनों में बिजली की समस्या कितनी गंभीर हो सकती है। इस उमस भरी गर्मी में बिजली के नही रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत बरकट्ठा पावर स्टेशन के कर्मी ने बताया कि 11:30 बजे के करीब 33 हजार वोल्ट लाइन में फॉल्ट होने के कारण बिजली प्रभावित हुआ है। कहा कि इसकी सूचना बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। जानकारी हो कि बरकट्ठा और पदमा प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बरही डीवीसी से एक ही फीडर से किया जाता है। जिसके कारण पदमा की लाइन में खराबी आने से बरकट्ठा की तथा बरकट्ठा की खराबी होने से पदमा की बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो जाती है। इस बाबत कई बार ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बरकट्ठा और पदमा की फीडर को अलग अलग करने की मांग कर चुके हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि की शिथिलता और विभागीय लापरवाही के कारण इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसका खामियाजा बरकट्ठा, चलकुशा और पदमा प्रखंड क्षेत्र की जनता को उठानी पड़ती है जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। रविवार की शाम समाचार भेजें जाने तक बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नहीं हो पाई थी।