January 20, 2025
Jharkhand News24
जिला

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में मिला वक्त, 14 जून तक दे सकेंगे निर्वाचन आयोग को जवाब

Advertisement

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में मिला वक्त, 14 जून तक दे सकेंगे निर्वाचन आयोग को जवाब
संवाददाता- अंकित नाग

रांची – हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग को 14 जून तक जवाब दे सकते हैं। इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था। भाजपा ने 14 फरवरी 2022 को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हेमंत सोरेन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को माइनिंग लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए और समय दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब इस मामले में 14 जून तक जवाब दे सकते हैं।।इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन को भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए 31 मई तक का समय दिया गया था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20 मई को भारत निर्वाचन आयोग के नोटिस का जवाब भेजा था। विशेष दूत के माध्यम से जवाब सीलबंद लिफाफे में निर्वाचन आयोग कार्यालय में जमा कराया गया था।

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन 14 जून तक दे सकते हैं जवाब

माइनिंग लीज मामले में अब झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भारत निर्वाचन आयोग को जवाब देने के लिए और समय दिया गया है।14 जून तक वे भारत निर्वाचन आयोग को जवाब दे सकते हैं. भाजपा ने 14 फरवरी 2022 को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान आरोप लगाया गया था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद का दुरुपयोग किया है और पत्थर खदान की लीज हासिल की है।

बीजेपी ने बताया ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला

ऑफिस ऑफ प्रोफिट का मामला बताते हुए बीजेपी ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद राज्यपाल द्वारा रांची के अनगड़ा खदान मामले में निर्वाचन आयोग से मंतव्य मांगा गया था. इस आलोक में दो मई 2022 को निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस कर जवाब मांगा था. पूर्व में जवाब 10 मई तक दाखिल करना था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा अपनी माता के इलाज में व्यस्त रहने की बात कह कर चार सप्ताह का समय मांगा गया था. तब निर्वाचन आयोग की ओर से 20 मई तक जवाब देने का समय दिया गया था. ठीक 20 मई को हेमंत सोरेन को जवाब भेजा था. अब 14 जून तक का समय जवाब देने के लिए दिया गया है।

Related posts

आने वाली पीढ़ी को बेतहर पर्यावरण देना हम सभी की जवाबदेही और जिम्मेवारीः- उपायुक्त

hansraj

बाल मजदूरी समाज के लिए अभिशाप :- मनोरमा एक्का

jharkhandnews24

झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग से शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से ओबीसी गर्ल्स स्कूल में किया गया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

hansraj

अंतर्विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना आईटी विभाग

jharkhandnews24

झारखण्ड विधुत कर्मी संघ तीन सूत्री मांगों को लेकर 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment