भामसं के नेता शंकर सिंह के निधन पर प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने जताया शोक
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
रामगढ- सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव सह जिला मंत्री शंकर सिंह के निधन पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने गहरा शोक जतया है । प्रदेश सचिव ने शोक जताते हुए कहा की चरही निवासी भारतीय मजदूर संघ के नेता सह जिला मंत्री शंकर सिंह का चरही में उनके निवास पर निधन होन की सूचना प्राप्त हुई है । वे पिछले एक साल से गले का नस सूखने की बीमारी से ग्रसित थे। दिल्ली में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। सोमवार को ही रांची से इलाज करवा कर लौटे थे। मंगलवार की सुबह 8 बजे चरही में अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दे।