Advertisement
हरिहर चक्रवर्ती ने अपने समर्थको के साथ पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया
संवाददाता : चास
Advertisement
चास प्रखंड अंतर्गत पोखन्ना पंचायत के शिक्षित व खतियानी मुखिया प्रत्याशी हरिहर चक्रवर्ती ने अपने समर्थको के साथ पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बेरानी, अमाडीह, जर्का, काशीटांड, पोखरना, लखियाटांड, सीधाटांड की तूफानी दौरा किया और स्थानीय मतदानताओ से कलकुलेटर छाप में वोट देने की अपील की। बताते चलें की श्री चक्रबर्ती के समस्त परिवार भाषा व खतियान आन्दोलन में बढ़चढ़कर नेतृत्व किया जिससे स्थानीय जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।