November 2, 2024
Jharkhand News24
चुनावजिला

तृतीय चरण के मतदान में 32 अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज

Advertisement

तृतीय चरण के मतदान में 32 अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज

24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण कर संबंधित कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश

Advertisement

मतदान दायित्व में शिथिलता बरतने वालों पर होगी निश्चित कार्रवाई : नैन्सी सहाय

संवाददाता : हजारीबाग

24 मई, 2022 को तृतीय चरण मतदान में विभिन्न विभागों के 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज करते हुए 24 घण्टे के अंदर जवाब देने को कहा है। उन्होंने दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह स्थापना उप समाहर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि 24 मई को होने वाले तृतीय चरण के मतदान कार्य सम्पन्न कराने के निमित विभिन्न विभागों के 32 मतदान पदाधिकारियों जो दिनांक 23 मई, 2022 को तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु अनपुस्थित पाये गये। इनमें शिक्षा विभाग के 19, प्रखण्ड/अंचल कार्यालय के 2, बैंक व वन विभाग के 1-1, तथा सीसीएल के 9 सहित कुल 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं। इन 32 मतदान पदाधिकारियों में 5 पीठासीन पदाधिकारी, 6 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 10 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 11 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामतग्री प्राप्त करने हेतु अनुपस्थित रहे उक्त मतदान पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतुर्थ चरण के होने वाले मतदान में प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निश्चित रूप से उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने दायित्व का निर्वाहन करने का स्पष्ट व सख्त निर्देश दिया है।

Related posts

उपायुक्त राम निवास यादव का नव वर्ष 2024 के अवसर पर विशेष संदेश

jharkhandnews24

प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद का राहुल गांधी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

hansraj

पुलवामा के शहिदों को समाजसेवी अभी अभिषेक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि , किया याद

hansraj

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष

hansraj

रांची में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पढ़ी गई जुमे की नमाज

hansraj

गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के अमोर पंचायत में उप मुखिया जंग बहादुर सिंह को बनाया साथ में वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण प्रमाण पत्र भी दिया गया

hansraj

Leave a Comment