October 2, 2023
Jharkhand News24
चुनावजिला

तृतीय चरण के मतदान में 32 अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज

Advertisement

तृतीय चरण के मतदान में 32 अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज

24 घण्टे के अंदर स्पष्टीकरण कर संबंधित कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई का निर्देश

Advertisement

मतदान दायित्व में शिथिलता बरतने वालों पर होगी निश्चित कार्रवाई : नैन्सी सहाय

संवाददाता : हजारीबाग

24 मई, 2022 को तृतीय चरण मतदान में विभिन्न विभागों के 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी अनुपस्थित मतदान पदाधिकारियों को शोकॉज करते हुए 24 घण्टे के अंदर जवाब देने को कहा है। उन्होंने दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह स्थापना उप समाहर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि 24 मई को होने वाले तृतीय चरण के मतदान कार्य सम्पन्न कराने के निमित विभिन्न विभागों के 32 मतदान पदाधिकारियों जो दिनांक 23 मई, 2022 को तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु अनपुस्थित पाये गये। इनमें शिक्षा विभाग के 19, प्रखण्ड/अंचल कार्यालय के 2, बैंक व वन विभाग के 1-1, तथा सीसीएल के 9 सहित कुल 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं। इन 32 मतदान पदाधिकारियों में 5 पीठासीन पदाधिकारी, 6 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 10 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 11 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामतग्री प्राप्त करने हेतु अनुपस्थित रहे उक्त मतदान पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतुर्थ चरण के होने वाले मतदान में प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निश्चित रूप से उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने दायित्व का निर्वाहन करने का स्पष्ट व सख्त निर्देश दिया है।

Related posts

जामताड़ा का रेस्टोरेंट संचालक निकला साइबर ठग, यूपी पुलिस के रिटायर्ड कांस्टेबल को लगाया 55 लाख का चूना

hansraj

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बाबूगांव में विधायक निधि के सामुदायिक हॉल का विधायक मनीष जायसवाल ने लिया लोकार्पण

jharkhandnews24

अग्निपथ योजना वापस ले केंद्र सरकार : सुधीर मंगलेश

hansraj

उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेंरनदाग का मैट्रिक परीक्षा परिणाम रहा बेहतर

hansraj

यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल ने सांसद जयंत सिन्हा से की मुलाकात

jharkhandnews24

माण्डु भाग संख्या 02 से जिला परिषद की महिला उम्मीदवार रश्मि देवी प्रसाद ने किया मतदान

hansraj

Leave a Comment