सड़क हादसें के बाद चालक की बेरहमी से पिटाई. ग्रामीणों से बचाने गई महिला थाना प्रभारी, एएसआई, तीन जवान समेत छह हमलें में घायल
झारखंड न्यूज24 : बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। सड़क हादसें के बाद ट्रक चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ग्रामीणों से चालक को बचाने गई गोरहर थाना प्रभारी, एएसआई समेत पांच पुलिस कर्मी ग्रामीणों के हमले में घायल हो गये। बताया जा रहा है कि धनबाद की ओर से आ रही कंटेनर नंबर यूपी 78 सीटी 6361 से ग्राम अटका बगोदर के समीप एक व्यक्ति हवा के तेज झोखे से गिर गया। जिसमें ग्राम अटका निवासी सुनील कुमार साव 27 वर्ष पिता जलेबी साव को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद डर से भाग रहे कंटेनर को आठ दस मोटर साइकिल पर सवार लोगों ने पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कंटेनर चालक गाड़ी को तीव्र गति से भगाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गोरहर थाना क्षेत्र में आकर दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई। पीछा कर रहे लोगों ने दुर्घटना ग्रस्त कंटेनर के चालक ग्राम लखीमपुर उत्तरप्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार 29 वर्ष पिता अनील कुमार को पकड़कर बेहरमी से पिटाई करने लगे। जिसकी सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे गोरहर पुलिस पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों के हमले में गोरहर थाना प्रभारी राधा कुमारी 35 वर्ष पति मंजीत कुमार, एएसआई रविन्द्र कुमार सिंह 52 वर्ष पिता गणेश सिंह, पुलिस जवान अनील कुमार यादव 36 वर्ष पिता बुलाकी यादव, बिरेन्द्र कुमार 38 वर्ष पिता प्रेम रमंत, धमेन्द्र कुमार यादव 32 वर्ष पिता राजदेव यादव तथा कंटेनर चालक ग्राम लखीमपुर उत्तरप्रदेश निवासी शैलेन्द्र कुमार 29 वर्ष पिता अनील कुमार घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया। मामले में पुलिस ने ग्राम अटका निवासी शत्रुघन प्रसाद मंडल को हिरासत में लिया है। इस बाबत गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।