Advertisement
चुनाव जीतने के बाद विजय जुलूस निकाला
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां
Advertisement
गावां,गिरीडीह -: गावां के नवनिर्वाचित मुखिया बुगुन उर्फ कन्हाई राम ने सोमवार को चुनाव जीतने के बाद मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर विजय जुलूस के साथ आभार प्रकट किया है। उन्होंने पूरे गावां बाजार से लेकर कई वार्डों का भ्रमण कर मतदाताओं के भरोसा पर खरा उतरने की बात कही। कन्हाई राम ने जीत के बाद सभी पंचयात वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो घोषणा पत्र जारी किया है मैं उसपे अटल रहूंगा कोई भी मनमानी तरीके से काम नहीं करूंगा और ना किसी को करने दूंगा जो जनता निर्णय लेगी वहीं करूँगा