झारखंड के 7 आइएएस अफसरों को मिला प्रमोशन
संवाददाता : रांची
राज्य सरकार ने 7 आइएएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के कनीय प्रशासनिक कोटि के वेतनमान लेबल-12 में प्रमोशन दिया है। इनका प्रमोशन 1 जनवरी 2022 की तिथि से ही प्रभावी माना गया है। सभी अधिकारियों को अगले दो वर्षो में आयोजित होने वाले एमसीटी फेज-3 का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
*इन लोगों को भी मिला प्रमोशन*
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जेएसएलपीएस-सूरज कुमार, निदेशक, हस्तकरधा, रेशम एवं हस्तशिल्प आकांक्षा रंजन, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, आदित्य कुमार आनंद, निदेशक, खेलकूद जिशान कमर, निबंधक,सहयोग समितियां मृत्युंजय कुमार बरणवाल, उपायुक्त पलामू शशि रंजन, राज्य परियोजना निदेशक, शिक्षा परियोजना किरण कुमारी पासी. सभी अधिकारी अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे।