बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी से मुखिया उम्मीदवार नागेश्वर प्रसाद ने चुनाव प्रचार प्रसार में झोंकी अपनी पूरी ताकत
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
बारुघुटु- पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न मुखिया प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। बारुघुटु उतरी पंचायत बंजी के मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद ने सोमवार को अपने दर्जनों महिला पुरुष समर्थकों के साथ जुलूस के शक्ल में पंचायत क्षेत्र के गांव बारुघुटु,गन्झु टोला , दुधमटिया गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क में शामिल महिला पुरुष ने नागेश्वर प्रसाद को बल्लेबाज छाप में वोट देकर भारी मतो से विजयी बनाने की अपील किया। वही नागेश्वर प्रसाद ने कहा की मौका मिला तो विकास योजनाओं को और गति देंगे। वहीं उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने भी लोगों से जनसंपर्क कर नागेश्वर प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।
वही मौकें पर मुख्य रूप से अमर प्रसाद,जितेंद्र प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद,टीएन प्रसाद,महेश प्रसाद,सुनील प्रसाद,रामचन्द्र प्रसाद,मदन,मथुरा,जगदीश समेत सौकडों लोग उपस्थित थे ।