बारुघुटू उतरी पंचायत बंजी से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज
जनता का मिल रहा अपार समर्थन – नागेश्वर प्रसाद
संवाददाता – हंसराज चौरसिया
बारुघुटू/रामगढ़ – पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को बारुघुटू उतरी पंचायत बंजी से मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद ने बारुघुटू एवं बंजी में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार जत्था हर घर तक दस्तक दे रहा है। उन्होंने कहा की महिला सशक्तिकरण, सड़क, स्वास्थ्य, आवास, गरीबों के पेंशन और हर सरकारी सुविधाएं जनता तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे साथ ही कहा कि लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे । जनता का अपार समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। मौके पर जितेंद्र कुमार , महेंद्र कुमार ,तेज नारायण प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद ,सुनील प्रसाद ,जगदीश शाह, रामचरण साहू, ईश्वर प्रसाद ,रामा प्रसाद, संजय कुमार ,अनिल प्रसाद, बाड़ू प्रसाद, अशोक प्रसाद ,महेश प्रसाद ,दिलीप प्रसाद ,नारायण प्रसाद, अमर प्रसाद, शेखर प्रसाद, श्याम देव प्रसाद ,दिनेश्वर प्रसाद ,कालीचरण प्रसाद, पवन प्रसाद, प्रकाश पुरी ,रामचंद्र पूरी समेत सौकडों लोग उपस्थित थे ।