माण्डु के रण में प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद की एंट्री
मुखिया प्रत्याशी नागेश्वर प्रसाद के समर्थन में उतरे प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद आमजन से की अपील
संवाददाता-हंसराज चौरसिया
बारुघुटू/रामगढ़- बारुघुटू उतरी पंचायत बंजी में 27 मई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव सह बीसीएस के फायरब्रांड प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने अपने समर्पित कार्यकताओं के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है । इसी क्रम में प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद ने अपने समर्पित मुखिया उम्मीदवार के समर्थन में बारुघुटू उतरी पंचायत बंजी में धुवा धार प्रचार प्रसार को गति दे दिया है । वही उन्होंनें प्रचार प्रसार के दौरान कहा की नागेश्वर प्रसाद ईमानदार छवि के व्यक्ति है । और हमेशा से किसी ना किसी तरह से आपलोगों का सेवा आज तक करते आए है। उन्हें इस पंचायत चुनाव में एक बार मौका देकर अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनावें,वही नागेश्वर प्रसाद ने कहा की मैं आपका सेवक हूं और सेवक बन कर आपकी सेवा के साथ-साथ इस क्षेत्र का विकास करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कोई चुनावी वादे करने नहीं आया हूं। मैं हमेशा आपलोगों के साथ रहकर आपलोगों का मदद कर छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता था। आपलोगों का आशिर्वाद मिला तो आपलोगों की हर समस्या को दूर कर आपकी सेवा करते रहूंगा। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करूंगा।