October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

झारखंड में बेकाबू होता जा रहा है बालू का दाम

Advertisement

झारखंड में बेकाबू होता जा रहा है बालू का दाम

सोरेन परिवार चोरी, बेईमानी व झारखंड के गरीबों के जल, जंगल, ज़मीन, पत्थर, बालू लूट कर बेहिसाब दौलत इकट्ठा करने में लगा है- प्रदेश सचिव राजेश प्रसाद

Advertisement

संवाददाता-हंसराज चौरसिया

रांची/झारखंड- राज्य में बालू की कीमत दिन प्रतिदिन बेलगाम होती जा रही है। सिविल कामों पर इसका असर राज्य भर में देखने को भी मिल रहा है । वही रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है । पिछले कुछ माह से बालू की बेकाबू कीमतों के चलते प्रोजेक्ट का काम धीमा हो गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट में लगी कंपनियों ने जुडको को भी इस संबंध में लेटर लिखकर मदद की अपील की है । इधर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के प्रदेश सचिव एवं बीसीएस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने भी इशारों इशारों में राज्य की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला है । राजेश ने मंगलवार दोपहर पत्रकारों से बातचीत करने पर कहा की जब राज्य के सीएम और उनके परिवार ही नदियों के बालू पर कुंडली मारे बैठे हों तो बालू के दाम तो आसमान छुएंगे ही । यह सरकार बालू की लूट को लेकर जवाबदेही से बचना चाहती है । झारखंड में बालू की संगठित लूट के कारण आज स्मार्ट सिटी का काम अधर पर लटका पडा है । कंपनियों और ठेकेदारों ने लूट के माल को ऊंचे दाम पर खरीदने से इंकार कर दिया है । घाटों का टेंडर न करके राज्य सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से बालू की खुली लूट की छूट दे रखी है । आज लोगों को न तो घर बनाने के लिए बालू मिल रहा है, न पुल-पुलियों के निर्माण में उन्होनें बाबूलाल मरांडी का समर्थन कर कहा की उन्होंने सदन में उन्होंने इस पर कई बार आवाज़ उठाई है ।लेकिन सरकार ने 15 दिनों में टेंडर करने की बात कही थी । पर ये सब ढाक के तीन पात साबित हुए हैं ।
सोरेन परिवार चोरी, बेईमानी व झारखंड के गरीबों के जल, जंगल, ज़मीन, पत्थर, बालू लूट कर बेहिसाब दौलत इकट्ठा करने में लगा है । इस परिवार का स्याह चेहरा जब भी उजागर होता है तो ये लोग खुद को आदिवासी बताने का ढ़ाल इस्तेमाल करने लगते हैं । वही प्रसाद ने सीएम से पूछा है कि वे बताएं कि क्या आदिवासी का मतलब सिर्फ़ सोरेन परिवार ही होता है?

Related posts

चंदवारा थाना क्षेत्र के पथलगड़ा पंचायत अंतर्गत बाघमारा से एक व्यक्ति का शव बरामद

hansraj

सांसद जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की टिफिन पर चर्चा

jharkhandnews24

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा द्वारा क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं का मिल रहा लाभ, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में दे रहे अपना सम्पूर्ण योगदान

jharkhandnews24

अत्यंत पिछड़ा वर्ग उत्थान मंच के द्वारा जेपीएससी मे सफल छात्र सन्नी को किया गया सम्मानित

hansraj

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर फैजल खान ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

jharkhandnews24

बिजली पोल एवं तार क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली सप्लाई बंद

hansraj

Leave a Comment