Advertisement
हाईवा और बाईक की आमने सामने टक्कर में,बाईक चालक की मौत
सांवददाता
ओस्ताज अंसारी
Advertisement
केतार बी मोड़ – मेरौनी मुख्य पथ स्थित खैरवा गांव के समीप शुक्रवार की शाम 5 बजे हाईवा और बाईक की आमने-सामने टक्कर में बाईक चालक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मेरौनी गांव की तरफ़ से आ रहा था। जबकि पाचाडुमर पीच लेकर हाईवा हरिहरपुर की तरफ जा रही थी।इसी क्रम में मोड़ के पास हाईवा और बाईक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं केतार थाना के थाना प्रभारी संतोष कुमार,पीएसआई कृष्णा उरांव ,एसआई उस्मान शेख घटनास्थल पर पहुंचकर घटना क्रम की जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग करते हुए शव उठाने से प्रशासन को रोका। खबर लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था।