गोरहर में बाइक सवार दो युवकों को वाहन के कुचलने से मौत. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। बरकट्ठा बगोदर मार्ग के बीच जीटी रोड़ पर हुई सड़क हादसे में दो लोगों की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब ग्राम पांतीतीरी मोड़ के समीप हुई। बरकट्ठा की ओर आ रही बुलेट मोटर साइकिल नंबर जेएच 02 बीपी 8612 पर सवार आगे जा रहे किसी वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। इसी बीच बगोदर की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया। हादसे में ग्राम कोल्हू बेडम टाटीझरिया निवासी मनीष कुमार 32 वर्ष पिता लखन प्रसाद मंडल तथा पप्पू कुमार 35 वर्ष पिता नारायण प्रसाद मंडल की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद चपेट में लेने वाला वाहन भागने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि दोनों लोग बुलेट मोटर साइकिल से शादी समारोह में शामिल होने संबंधी के घर ग्राम सलैया बरकट्ठा जा रहा था। मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। जानकारी हो कि मृतक पप्पू कुमार बीएफटी के पद पर डुमर पंचायत में कार्यरत था। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते व चित्कार करते घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद शादी के घर का माहौल गम में तब्दील हो गया।