कोलकाता से बिहार जाने के दौरान सिंगल लेन सड़क पर अचानक गाड़ी मोड़ने से हुआ हादसा
बरकट्ठा से जया अहमद की रिपोर्ट
बरकट्ठा। गोरहर थाना के समीप जीटी रोड़ पर हुई सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब कोलकाता से बिहार जा रही अदयंत नामक यात्री बस नंबर डब्ल्यू बी 76 ए 1548 अनियंत्रित होने के बाद दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गई। हादसे में बस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही दबकर व कटकर मौत हो गई। जबकि एक महिला की बरकट्ठा अस्पताल एवं एक व्यक्ति की हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। जबकि बस पर सवार यात्री कृष्णा मंडल, शिवनाथ कुमार, रोहन मेहता, विकास कुमार, सुधीर महतो, मालती देवी, सुब्रतो सांतो, मिस्टी, रंगगुप्त परवीन, सोमर, राजन दास, सीजू, मनीषा व एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम पता नही चल पाया सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें दो लोग की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मामले की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर बचाक कार्य में जुट गये। सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की और दरवाजे को तोड़कर एक-एक कर घायलों एवं मृतकों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि कोलकाता की ओर से आ रही बस गोरहर थाना के पहले सिंगल लेन पर तीव्र गति से दाहिने ओर अचानक मोड़ने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद घटना स्थल पर तेज आवाज के साथ लोगों की चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के पश्चात लगभग दो घंटे तक जीटी रोड़ पूरी तरह से जाम हो गई। बाद में किरान मशीन से बस को उठाकर मार्ग से हटाने पर जाम समाप्त हुआ। जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सह झामुमो प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव, समाजसेवी कलीम खान, दर्शन सोनी समेत कई लोगों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी लिया।