गुड्डू अंसारी समेत अन्य ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन
सपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील
बरही
बरही पूर्वी पंचायत के प्रमुख नेता गुड्डू अंसारी जो ताज शू हाउस के मालिक हैं, उन्होंने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता सह जीप सदस्य रवि शंकर अकेला के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और आगामी चुनावों में सपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। गुड्डू अंसारी के साथ चंदवारा के 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष अज्जू सिंह, शरीफुल हक, मोहम्मद कलीम, असलम और मोहम्मद तबरेज़ मौजूद रहे। यह कदम स्थानीय राजनीति में एक अहम बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। गुड्डू अंसारी और उनके समर्थकों का मानना है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनता की समस्याओं का समाधान होगा। समाजवादी पार्टी को इस नए जनाधार से आगामी चुनाव में सपा को मजबूती मिलने की संभावना है। सभी नेताओं ने एकजुट होकर साइकिल छाप के क्रम संख्या 4 पर उमाशंकर अकेला को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया।