November 3, 2024
Jharkhand News24
Otherजिला

कोई जाति बिकाऊ नहीं, भ्रम मे हैं सत्येंद्रनाथ- झामुमो

Advertisement

कोई जाति बिकाऊ नहीं, भ्रम मे हैं सत्येंद्रनाथ- झामुमो

गढ़वा

फोटो

Advertisement

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने होटल पद्मावती में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के बयान की कड़ी निंदा किया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ब्राह्मण जाति के लोगों को बिकाऊ बता रहे हैं बल्कि उन्हें पता होना चाहिए की गढ़वा-रंका विधानसभा में ब्राह्मण ही नहीं बल्कि किसी भी जाति के लोग बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ है। पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को इस भ्रम से बाहर आना चाहिए कि ब्राह्मण जाति के लोग उनका गुलाम है और वह दूसरे नेता को समर्थन नहीं देंगे। जब 2009 में जनता ने उन्हें मौका दिया तब से लेकर अपने 10 साल के कार्यकाल में पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने चंद ठेकेदार को छोड़कर किसी भी गरीब ब्राह्मण को कोई सहयोग नहीं किया है। जाति के नाम पर अपने समाज के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। सिर्फ ब्राह्मण ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने सभी समाज के लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाने का काम किया है। उन्हें भ्रम है कि ब्राह्मण जाति के लोग मजबूरी में उन्हीं को वोट करेगा परंतु 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें आइना दिखा दिया है।

लगातार ऐसे गिरे हुए बयानों से गढ़वा की जनता पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के मानसिकता को भी बारीकी से समझ गई है। कभी वह महिलाओं को चरित्र प्रमाण पत्र देते हुए अदमियाईन जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं तो अब ब्राह्मण जाति को बिकाऊ कहते फिर रहे हैं। 2014 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद लोगों से मिलते हुए वह कहते थे कि मोदी के नाम पर वोट दिए हैं तो हम काहे समस्या का समाधान करेंगे, उन्हें भ्रम था की पुनः चुनाव में पार्टी और मोदी के नाम पर लोग वोट दे देंगे पर जनता ने सबक सीखा दिया। जहां उनका घर है उसके आसपास के पंचायत के गरीब जनता को वह अपना बनिहार समझते है।

विधायक रहते हुए भी वह अपने ही समाज के लोगों को गाली-गलौज करने का काम करते थे अगर इस बात में सच्चाई नहीं है तो पूर्व विधायक गढ़देवी मंदिर में मां गढ़देवी को साक्षी मानकर यह बात बोल दे कि वह अपने समाज के लोगों को गाली-गलौज नहीं करते थे।

ब्राह्मणों के खिलाफ वक्तव्य देना पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी अपने आलाकमान से सीखे है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गढ़वा में आकर ब्राह्मण समाज के लिए बेटी रोटी जैसे शब्दों का प्रयोग किया था तब वह मंच पर ही विराजमान थे। समाज के लोग इनका साथ छोड़ रहे हैं इसलिए वह बिलबिलाकर ऐसा बयान दे रहे हैं। ऐसे मानसिकता के लोगों को अगर किसी पार्टी ने प्रत्याशी भी बनाया तो जनता पुरजोर विरोध करेगी। मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता परेश तिवारी, केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, विधायक प्रतिनिधि अजय उपाध्याय, करूआ मुखिया नारद तिवारी, गढ़वा प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज तिवारी, प्रखंड सचिव रितेश तिवारी, नवलेश घर दुबे, बबलू उपाध्याय, नवीन तिवारी आदि मौजूद थे।

Related posts

आरोग्यम आई केयर यूनिट द्वारा बड़कागांव में लगाया गया निःशुल्क आंख जांच शिविर, 105 मरीजों ने उठाया लाभ

jharkhandnews24

वेक्टर क्लासेस के छात्र नीतीश कुमार को jee mains क्वालीफाई करके एनआईटी में नामांकन

hansraj

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

reporter

जातीय जनगणना पर हेमंत सोरेन सरकार जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक, स्थिति को करे स्पष्ट- केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेश प्रसाद

hansraj

हाथामेड़ी में पहली बार स्थापित होगी माँ की प्रतिमा : डॉ अमित सिन्हा

jharkhandnews24

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अभाविप ने किया सजग पौधारोपण अभियान का संकल्प

hansraj

Leave a Comment