अज्ञात वाहन की चपेट में मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत
उरवां गौरी पुल के पास हुई घटना, पूर्व विधायक मनोज यादव ने परिजनों को दी सांत्वना
संवाददाता : बरही
चंदवारा थाना क्षेत्र के उरवां गौरी पुल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बरसोत निवासी नारायण सिंह के पुत्र राजेश सिंह के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद राजेश सिंह को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें कोडरमा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश सिंह अपनी टीवीएस मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 12 पी 4121) से तिलैया से बरही जा रहे थे। जब वे गौरी पुल के समीप पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे यह भीषण दुर्घटना घटी। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और राजेश सिंह के परिजन गहरे दुख में डूबे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने बरसोत पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता और गांव के प्रमुख लोग भी मौजूद थे, जिनमें रमेश ठाकुर, सुजीत कुमार, दिवाकर पाठक, रूपेश कुमार, विष्णुधारी महतो, दीपक पाठक, आनंद केशरी और नरेश कुशवाहा शामिल थे। सभी ने परिवार को ढाढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। राजेश सिंह की असमय मृत्यु से गांव में गहरा शोक है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।