गोमिया को खेल के क्षेत्र में आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकता है-चितरंजनसाव झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
गोमिया के समाजसेवी के सौजन्य से श्री दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मात्र एक रुपए में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन गोमिया के नेहरू फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया, जिसमें लालपनिया साइड बस्ती टीम ने सियारी बस्ती टीम को एक गोल से पराजित किया । फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी एवं गोमिया के समाज सेवी चितरंजन साव उपस्थित थे। समाजसेवी चितरंजन साव ने कहा कि 1 रुपएप्रवेश शुल्क में पांच दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन का मुख्य कारण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए किया गया है,और कहा कि आने वाला प्रत्येक वर्ष से 25 टूर्नामेंट मात्र ₹1 प्रवेश शुल्क में करता रहूंगा क्योंकि गोमियाक्षेत्र आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी इस तरह का खेल से बहुत उत्साहित है और क्षेत्र के खिलाड़ियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है ,अन्य विधानसभाओं की अपेक्षा हमारा गोमिया विधानसभा खेल के क्षेत्र में पीछे है साथही विकास एवं रोजगार के क्षेत्र में भी पीछे है गोमिया विधानसभा को आगे लाने के लिए सभी को एक साथ बिना भेदभाव किए हुए सेवक की तरह काम करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनना होगा और नहीं तो आने वालेसमय मेंइस क्षेत्र के बच्चों काभविष्य अंधकारमय जाएगा ।इस खेल में मुख्य रूप से 5 दिन तक लक्ष्मण उफ छोटू के टीम के द्वारा दी गई योगदान की सराहना की गई। मंच संचालन विशाल चौहान के द्वारा किया गया ,मौके पर सोनू कुमार राहुल कुमार निखिल कुमार अग्रवाल सूरज गुप्ता बिट्टू पासवान संजय पासवान मोनू पासवान अमन पासवान प्रताप पासवान चट्टान सिंह एवं और सहयोगी गण मंच पर उपस्थित रहे बालकृष्ण अग्रवाल ईश्वर सब नरेश जी राजकुमार यादव शिव शंकर सिंह एमडी संजर अंसारी उपस्थित थे।
गोमिया को खेल के क्षेत्र में आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकता है-चितरंजनसाव झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया
Advertisement
Advertisement