बरकट्ठा में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक. सीडीपीओ से मांगा गया स्पष्टीकरण
झारखण्ड न्यूज 24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ने कि संचालन उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी ने किया। मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, बीस सूत्री सदस्य बासुदेव महतो, रधवा देवी, राजाराम मांझी मौजूद थे। बैठक में सभी विभाग के अधिकारियों ने एक-एक कर अपनी कार्यक्रम व योजना के बारे में जानकारी दिया। प्रदीप प्रसाद ने प्रभारी एमओ मिंटू रजक से राशन गोदाम रविवार को बंद रखने कि निर्देश दिया। साथ ही गोरहर पंचायत में निलंबित डीलर पार्वती देवी के जगह पर डीलर लालू मांझी को देने को कहा। अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने सीडीपीओ निलू रानी के द्वारा किसी भी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल नही होने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग किया गया। पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होनहोगा ने बताया कि 119 लाभुकों को पशुपालन की स्वीकृति हेतु चयन किया गया है। बीईईयो अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा 19 हजार विद्यार्थियों के बीच बैग का वितरण किया जाएगा। साथ ही बच्चों के पोशाक का पैसा उनके खाता में जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर ने बताया कि 11 सौ किसानों का कृषि लोन माफ किया गया है। सीओ को निर्देश दिया गया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जो भी लोग अतिक्रमण किया है उसे जल्द खाली कराया जाए। इस अवसर पर बैठक में बीईईयो किशोर कुमार, एमओ मिंटू रजक, बीएओ अशोक ठाकुर, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होनहागा, बीटीएम चिंताहरण पाठक, स्वास्थ्य केंद्र प्रधान लिपिक सोनी रविदास, संजय यादव, संतोष महतो, महिला पर्यवेक्षक कुमारी निभा, फनी भूषण प्रसाद, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, महेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।