October 6, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

Advertisement

हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन एवं 25 एकलव्य स्कूलों की रखेंगे आधारशिला

संवाददाता : हज़ारीबाग

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर 2024 को झारखंड के हज़ारीबाग का दौरा करेंगे, जहां वह 83,300 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे। इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री झारखंड के आदिवासी समुदायों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में आदिवासी समुदायों के विकास के लिए धर्ती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस योजना की कुल लागत 79,150 करोड़ रुपये से अधिक है और यह 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63,000 गांवों में 5 करोड़ से अधिक आदिवासियों को लाभान्वित करेगी। अभियान के तहत 25 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के लिए सरकारी हस्तक्षेप किया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे और 25 नए विद्यालयों की आधारशिला रखेंगे, जिनकी कुल लागत 2,800 करोड़ रुपये से अधिक है। यह कदम आदिवासी समुदायों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत 1,360 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 1380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी केंद्र, 250 बहुउद्देश्यीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावास शामिल हैं। इसके अलावा, पीएम जनमन के तहत 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का संचालन, 500 आंगनवाड़ी केंद्रों का शुभारंभ और 5,550 से अधिक गांवों को ‘नल से जल’ से संतृप्त करने जैसी उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री की यह यात्रा झारखंड और विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।

Related posts

फर्जी डॉक्टर का वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले साइबर अपराधी गिरफ्तार, 9 गए जेल

jharkhandnews24

भबनी गांव के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चार हुए घायल,इलाज के लिए भेजा गया मझिआंव अस्पताल

hansraj

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

hansraj

बढ़ती गर्मी से बढ़े मरीज, एचएमसीएच में हुआ बेड फुल, देर रात्रि ज़रूरतमंद मरीज के लिए अस्पताल पहुंचे सदर विधायक प्रतिनिधि, उपलब्ध कराया बेड

hansraj

जय श्रीराम समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद रविदास की अध्यक्षता में हुई संपन्न

hansraj

होली और शब-ए-बारात का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाएं : निसार खान

hansraj

Leave a Comment