मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने फीता काटकर अबुआ आवास के लाभों को गृह प्रवेश करवाया
अमूल्य चंद्र पांडेय
विष्णुगढ़
बिष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचयात के ग्राम मडमो डुमरियाटांड मे अनीता देवी पति चूड़का मांझी रतनी देवी पति रति मांझी सिमोती देवी पति सेवाराम मांझी किरण देवी पति रंजीत रविदास का आवुआ का आज मुखिया कुंती कुमारी एवम पंचयात समिति सदस्य बहराम हसदा द्वारा बिधिवत तरीका से गृह प्रवेश कराया गया। मुखिया कुंती कुमारी ने कहा की गरोबों की खुशी देखकर हमें अच्छा लगता है पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा ने कहा मै पंचायत समिति की प्रखंड बैठक से लेकर सभी बैठक मे आवास की लगातार मांग किया। मै वर्तमान प्रखंड बिकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार को धन्यवाद देता हूँ हमारी मांग को पूरा किया और अन्य पंचायत के अपेछा अधिक अबुआ आवास देकर गरीबों की सपना को पूरा किया। इस अवसर पर पंचयात सचिव रामानंद प्रसाद, पंचयात समिति प्रीतिनिधि प्रकाश साव, घनश्याम महतो, सनीचर सोरेन, रामानंद सिह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।