देवेंद्रनाथ महतो ने पेपर लीक का साक्ष्य आयोग को सोंपा, निषेधाज्ञा के बाद भी जेएसएससी कार्यालय घेराव रहा जारी
संवाददाता : रांची
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संचालित सीजीएल परीक्षा पेपर लिक का मामला तूल पकड लिया है। छात्रों ने आज सोमवार को आयोग का घेराव किया। हजारों की संख्या छात्र, अभिभावक एवं कोचिंग संचालक पहुंचे। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो सशरीर समर्थन देने पहुंचे और मौजूद दंडाधिकारी के द्वारा प्रश्नपत्र लिक आउट की कई ठोस साक्ष्य आयोग के समक्ष सोपा। छात्रों में भारी नाराजगी एवं गुस्सा देखा गया। प्रशासन के बेरीकेटिंग के आगे घंटों तक डटे रहे। हेमंत सरकार और जेएसएससी आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीया। पुलिस प्रशासन एवं छात्रों में जमकर नोक झोंक भी हुआ। बताते चलें कि आयोग के द्वारा 21और 22 सितंबर को यह परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संचालित किया गया था। परीक्षा खत्म होने के साथ ही प्रश्न पत्र लीक होने के विवाद लगातार चल रही थी। राज्यपाल महोदय ने राज्य सरकार को जांच कराने का आदेश दिया है। आयोग कार्यालय के 100 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी छात्रों ने इस परीक्षा को निष्पक्ष जांच कराते हुए रद्द करने की मांग को लेकर आज सुबह 11:30 से ही आयोग कार्यालय का घेराव जारी रहा। जिसमें देवेंद्रनाथ महतो,मनोज यादव, कुश महतो, संजय मेहता, एसभीआई विशाल, कुणाल सिंह, योगेश भारती, प्रेम नायक, रोहित उड़ान, विनय सिंह, राजेश ओझा, सतनारायण शुक्ला, प्रकाश सर आदि शिक्षक और हजारो छात्र आंदोलन में डटे रहे।