October 6, 2024
Jharkhand News24
Otherजिला

स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव स्वरांजलि: लता मंगेशकर के गीतों ने समां बांधा

Advertisement

स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव स्वरांजलि: लता मंगेशकर के गीतों ने समां बांधा

संवाददाता:हजारीबाग

हजारीबाग- स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी का 17वां वार्षिकोत्सव स्वरांजलि बड़े धूमधाम से पैराडाइज रिसॉर्ट में मनाया गया, जहां लता मंगेशकर के गीतों ने विशेष छटा बिखेरी। इस वार्षिकोत्सव में शास्त्रीय संगीत, नृत्य और समकालीन विधाओं की प्रस्तुतियां हुईं, जिसे दिवंगत रंगकर्मी निशिकांत सिंह की स्मृति को समर्पित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. जॉनी रूफिना तिर्की और विशिष्ट अतिथियों में डाॅ निकुंज नीलिमा और भूतपूर्व विभागाध्यक्ष, भूविज्ञान विभाग, डॉ. विपिन कुमार की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। स्वर भारती म्यूजिकल एकेडमी के निदेशक प्रतिभानंद सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि मंच संचालन डॉ. रोज़ी कांत ने किया।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत सुनील सोनी निर्देशित नृत्य
गणेश वंदना के साथ किया गया। जिसने माहौल को भक्ति और कला से भर दिया। फिर अर्थ खंडेलवाल ने शिव तांडव गीत गाया। उसके बाद लता मंगेशकर नृत्य सीक्रेट सुपर स्टार डांस ग्रुप द्वारा किया इससे सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद लता मंगेशकर के सदाबहार गीतों पर विद्यार्थियों ने दो शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गए।वाद्य यंत्रों पर साथ दिया, ऑक्टोपैड – सूरज दयाल, कीबोर्ड – कुमार प्रिंस
, हैंड सोनिक – संजय सिंह,तबला – साहिल
गिटार – अंसू सेन
साउंड और लाइट – ज़ीशान
स्टेज रिकॉर्डिंग – ओप्पो
वीडियो एडिटिंग – साहिल सिंह थे। कार्यक्रम में कई नृत्य संस्थाओं के बच्चों ने भी उत्साहित होकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि डॉ. जॉनी रूफिना तिर्की ने सभी कलाकारों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सहयोगी संस्थाओं के गुरुओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के निदेशक प्रतिभानंद सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ऑर्डिनेटर सूरज दयाल और उनकी टीम के म्यूजिशियंस ने अपने संगीत से कार्यक्रम को और मनोरंजक बना दिया, जिससे श्रोता अंत तक बंधे रहे।

Related posts

बद्री यादव ने पौधा लगाकर लोगों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है : बद्री यादव

hansraj

टंडवा थाना क्षेत्र के किसुनपुर स्थित सियानी में ट्रेक्टर और बोलेरो में जबरदस्त टकर

hansraj

हल्दीपोखर में 17 वर्षीय पप्पू गोप पर जानलेवा हमला सूरज सरदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

hansraj

सदर विधायक मनीष जायसवाल का एक और नेक पहल, क्षेत्र के जरुरतमंद शोकाकुल परिवारों के सहयोगार्थ शुरू किया नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण

jharkhandnews24

पेड से लटका मिला युवक का शव

hansraj

डाक्टर नही पहुचे तो एमपीडब्लू ने ईलाज किया

hansraj

Leave a Comment