October 6, 2024
Jharkhand News24
Otherजिला

सांसद खेल महोत्सव तहत सदर प्रखण्ड के चुटियारो में आयोजित नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के समापन में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

Advertisement

सांसद खेल महोत्सव तहत सदर प्रखण्ड के चुटियारो में आयोजित नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के समापन में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल

नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के संचालन समिति के सदस्यों ने बुके एवं फुलमाला के साथ किया सहृदय स्वागत व अभिनंदन

भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल पर किक मारकर फाइनल मुकाबला का किया शुभारंभ

Advertisement

हज़ारीबाग

रविवार को सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा सदर प्रखण्ड के चुटियारो में नमो फुटबॉल टुर्नामेंट का समापन हुआ। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुई। जहाँ नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के संचालन समिति के सदस्यों ने बुके एवं अंगवस्त्र के साथ सहृदय उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मंच पर उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढाया तथा खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। फाइनल मुकाबला बिरबीर बनाम डंडई के बीच खेला गया। टुर्नामेंट में कुल 64 टीमे भाग लिया। पहला, दुसरा, क्वाटर एवं सेमिफाइनल के बाद फाइनल में बिरबीर एवं डंडई की टीम पहुंची। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल पर किक मारकर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया। फाइनल में बिरबीर बनाम डंडई के बीच खेला गया। प्लेंटी शुटऑट में बिरबीर की टीम 02 गोल से विजयी हुई। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने दोनों टीमों को खेल भावनाओं से खेलना की सलाह दिया तथा हार और जीत से घबराएं नही बल्कि कुछ सिख लेकर करके जीवन पथ पर आगे बढने का सलाह दिया। भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने विजेता बिरबीर की टीम एवं उपविजेता डंडई की टीम को चमचमाती ट्रोफी एवं चेक देकर सम्मानित किया। मौके पर सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रंधीर पाण्डेय, पूर्वी मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता, समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, पूर्व सदर विधायक प्रतिनिधि बिजय कुमार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, भाजपा अनुसुचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के संचालनकर्ता प्रभु राम, अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष सुभाष राणा, राजेन्द्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद, सचिव सुरेश रजक, राजेश कुमार, सोनेलाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष मीठू यादव, अर्जुन केशरी, प्रदीप राणा, प्रवेशकर्ता प्रेम रजक, पवन केशरी, दीपक कुमार, नीरज कुमार, अमित दास, प्रदीप यादव, संजय यादव, संतोष कुमार, निर्णायक शशि विश्वकर्मा व उनके सहयोगी, अनिल कुमार, नवीन कुशवाहा, संरक्षणकर्ता अलख राम, अबोध कुमार, भोला प्रसाद, कोलेश्वर रजक, अर्जुन सिंह, बिपिन सिंह, उपेन्द्र सिंहा, विनय कुशवाहा, रंजीत पाठक, समेन्द्र सिंहा, अनिल पाण्डे, दामोदर प्रसाद, सलेन्द्र यादव, महेद्र राम बिहारी, भानुमति पसवाण, मनोरमा राणा, कंचन राणा, अनुप शर्मा, अनेश्वर प्रसाद, राजेश शर्मा, सीताराम, भागीरथ प्रसाद, दीनेश कुमार, प्रयाग राम, बिनोद प्रसाद, मोहन प्रसाद, गौतम वर्मा, राजकुमार महतो, नरेंद्र कुमार पप्पू, ललेन्द्र साव, दयामनी टोपो, अजील कुमार, परमेश्वर प्रजापती एवं अर्जुन केशरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related posts

बेस पंचायत मे मनाया गया विश्व पर्यवरण दिवस

hansraj

कल होगी आजसू पार्टी की हज़ारीबाग जिला कमेटी की बैठक

jharkhandnews24

टोल प्लाजा धमना के कर्मचारियों की समस्या का मामला श्रम अधीक्षक के पास पहुंचा

jharkhandnews24

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर आवश्यक बैठक

hansraj

नीति आयोग,नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित “चिंतन शिविर” प्रोग्राम में शामिल हुई उपायुक्त

hansraj

भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यदुनाथ पाण्डेय ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से किया मुलाकात

jharkhandnews24

Leave a Comment