October 6, 2024
Jharkhand News24
जिलाब्रेकिंग न्यूज़

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना से तीन युवकों की मौत, लोगों ने किया एनएच-33 जाम

Advertisement

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना से तीन युवकों की मौत, लोगों ने किया एनएच-33 जाम

रामगढ़

रामगढ़ जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र में नया मोड़, एनएच-33 फोरलेन पर एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रांची-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा से नया मोड़ की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी टक्कर हो गई। इस टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंदन मुंडा, राजा मुंडा, और आदित्य कुमार महतो के रूप में हुई है, जो सभी कुज्जु के दिगवार बस्ती के निवासी थे।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल जाम को समाप्त करवा दिया गया है। मांडू के पूर्व विधायक जेपी भाई पटेल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि, आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे।

Related posts

कांग्रेस नेताओं ने स्क्रीनिंग कमेटी का किया स्वागत, विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी चयन की शुरुआत

jharkhandnews24

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस की हजारीबाग बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार

jharkhandnews24

शहीद संदीप पाल का प्रतिमा इमलीकोठी चौक पर लगाया जाए : किशोरी राणा

hansraj

शारदा स्वीट्स एंड बेकरी एवं शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स का हुआ उद्घाटन

jharkhandnews24

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य पर आरोग्यम अस्पताल में नि:शुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श शिविर लगा

hansraj

डिबरी के नीचे पढ़कर खिल्लो अगोरिया ने इंटर में लाया प्रथम स्थान जिला परिषद सूरज मंडल ने किया सम्मानित

hansraj

Leave a Comment