रामगढ़ में सड़क दुर्घटना से तीन युवकों की मौत, लोगों ने किया एनएच-33 जाम
रामगढ़
रामगढ़ जिला के कुज्जु ओपी क्षेत्र में नया मोड़, एनएच-33 फोरलेन पर एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और रांची-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर विपरीत दिशा से नया मोड़ की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से उनकी टक्कर हो गई। इस टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान चंदन मुंडा, राजा मुंडा, और आदित्य कुमार महतो के रूप में हुई है, जो सभी कुज्जु के दिगवार बस्ती के निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रेलर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से हुई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल जाम को समाप्त करवा दिया गया है। मांडू के पूर्व विधायक जेपी भाई पटेल भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि, आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे।