October 6, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

Advertisement

महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

अविनाश आर्या चंद्रवंशी के नेतृत्व में बरही अनुमंडल के उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित

संवाददाता : बरही

महालक्खी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अविनाश आर्या चंद्रवंशी द्वारा शिक्षक दिवस के उपरांत बरही के टाउन हॉल में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरही अनुमंडल के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षक अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख शैक्षणिक संस्थान के प्रमुखों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ जोहन टुड्डू व एसडीपीओ सह एएसपी सुरजीत कुमार, इंस्पेक्टर आभास कुमार शामिल रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ईशो सिंह, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, शकुंतला शरण मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षा डॉ संगीता चौधरी, राजेंद्र रुखरियार, बुद्धिजीवी मंच के महासचिव महेंद्र प्रसाद दुबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Advertisement

सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन विभिन्न विद्यालयों से किया गया। बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करना और उनकी शैक्षिक सेवाओं की सराहना करना है। वहीं एसडीओ जोहन टुड्डू ने शिक्षकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं, जो न केवल छात्रों को शिक्षित करते हैं, बल्कि उन्हें सही दिशा दिखाते हैं। एसडीओ ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों का योगदान राष्ट्र निर्माण में अमूल्य है और उनकी भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रहेगी।

एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि शिक्षक न केवल छात्रों को ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान में शिक्षकों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है और उनके प्रति सम्मान और आदर जताना हमारी जिम्मेदारी है। समारोह में विभिन्न शिक्षकों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया गया और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर पप्पू चन्द्रवंसी, सुजीत चन्द्रवंसी, नीरज चन्द्रवंसी समेत बरही अनुमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थान के शिक्षक मौजूद थे।

Related posts

स्वीकृत योजनाओं में से लंबित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु ग्राम सभा एवं भूमि सत्यापन प्रतिवेदन कार्यालय को जमा करने का निर्देश

jharkhandnews24

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दौरवा खास के विद्यार्थियों के बीच पोशाक, जूता, मौजा एवं स्वेटर का किया गया वितरण

jharkhandnews24

बेलादोहार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता छ्त्रधारी यादव का हुआ निधन, अंतिम संस्कार में शामिल हुए विधायक समेत कई समाजसेवी

jharkhandnews24

पंसस जीतू ठाकुर ने पंचायतवासियों से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ लेने का किया अपील

jharkhandnews24

मृतक नंदकिशोर के परिवार को मदद का है दरकार

jharkhandnews24

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर सरकार दिया जा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ: मोतीलाल हांसदा

jharkhandnews24

Leave a Comment