सांसद खेल महोत्सव तहत कटकमसांडी में स्टेडियम में आयोजित नमो फुटबॉल टुर्नामेंट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल
नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के संचालन समिति के सदस्यों ने बुके एवं फुलमाला के साथ किया सहृदय स्वागत व अभिनंदन
नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभा को उजागर करने का सकारात्मक पहल है : शेफाली गुप्ता
संवाददाता : हजारीबाग
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रखण्डवार सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को कटकमसांडी स्टेडियम में नमो फुटबॉल टुर्नामेंट का शुभारंभ सांसद मनीष जायसवाल के हाथों शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता शामिल हुई। जहाँ नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के संचालन समिति के सदस्यों ने बुके एवं फुलमाला के साथ सहृदय उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मंच पर उपस्थित होकर खिलाडियों का हौसला बढाया तथा खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के द्वारा आयोजित नमो फुटबॉल टुर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभा को उजागर करने का सकारात्मक पहल है। इससे कई खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखलाने एवं आगे बढने का अवसर मिलता है। खेल के साथ खिलाडियों को अनुशासन एवं निर्णायक के मौजुदगी में बेहतर खेल प्रदर्शन करने का भी अनुभव प्राप्त होता है। मौके पर समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमसांडी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, जिला मंत्री रीतलाल यादव, गदोखर मुखिया नारायण साव, शुभम यादव, कुणाल सिंह, सोहर राणा, रामचंद्र यादव, विजय कुमार, समेन्द्र प्रसाद, दिनेश्वर यादव, आदित्य दांगी एवं संदीप मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे।