September 8, 2024
Jharkhand News24
जिला

अब 18 साल की उम्र में झारखंड की बेटियों को मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ: सीएम हेमंत सोरेन

Advertisement

अब 18 साल की उम्र में झारखंड की बेटियों को मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का लाभ: सीएम हेमंत सोरेन

संवाददाता : रांची

झारखंड की बेटियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अब 18 साल की होते ही उन्हें मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा रांची के नामकुम स्थित प्रशिक्षण स्थल खोजाटोली मैदान में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लाभुकों के बीच सम्मान राशि वितरण के दौरान की।

Advertisement

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने पहले 50 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए सर्वजन पेंशन योजना के तहत उम्र सीमा घटाई, और अब महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि अब तक 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन इसे घटाकर 18 वर्ष किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे ताकि उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर *दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के लाभुकों के बीच डीबीटी के माध्यम से 70 करोड़ 49 लाख 27 हजार रुपये* जारी किए।

यह योजना हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिसके तहत फिलहाल 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जा रहे हैं। इस योजना के तहत 48 लाख महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है, और आयु सीमा घटाने से करीब 15 लाख अतिरिक्त लाभार्थी हो जाएंगे।

पांच जिलों की महिलाएं रहीं मौजूद

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है, वहीं दूसरी ओर लाभार्थियों के बीच सम्मान राशि का वितरण किया जा रहा है। 4 अगस्त को आयोजित हुए कार्यक्रम में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी पांच जिलों की महिलाओं को राशि वितरित की गई। प्रशासन के अनुसार, इस सम्मान राशि वितरण कार्यक्रम में करीब तीन लाख महिलाएं मौजूद थीं। रांची के नामकुम स्थित प्रशिक्षण मैदान खोजाटोली में आयोजित इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कार्यक्रम स्थल पर बने रैंप पर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए मुख्य मंच पर पहुंचे, जो कार्यक्रम का आकर्षण बना रहा। इस अवसर पर वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक कल्पना सोरेन समेत कई अन्य नेताओं ने भी राज्य सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

Related posts

खदान धंसने की घटना की जांच के लिए कमेटी गठित, तीन लोगों की गई थी जान

jharkhandnews24

कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन से बरही, सिंघरावां में चल रही फैक्ट्रियों में गतिविधियों की जानकारी लेने का किया मांग

hansraj

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना आरके क्लब खरिका

jharkhandnews24

रूबेला एक संक्रामक रोग है, बचाव हेतु पड़ेगा एम आर टीका

hansraj

रामनवमी के मौके पर ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

hansraj

नर-नारायण सेवा के साथ बांग्ला कीर्तन अनुष्ठान संपन्न

hansraj

Leave a Comment