September 8, 2024
Jharkhand News24
Otherप्रखंड

बचरा में विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया 60 वां स्थापना दिवस

Advertisement

बचरा में विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया 60 वां स्थापना दिवस

केरेडारी से सनोज महतो की रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पिपरवार मंडल की ओर से विश्व हिन्दू परिषद के 60 वां स्थापना दिवस धुमधाम से केरेडारी प्रखंड क्षेत्र से सटे बचरा बिशु झापा कॉलोनी हनुमान मंदिर के प्रांगण में मनाया गया । इस अवसर पर विहिप के चतरा जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता जिला विद्यार्थी प्रमुख राजा बाबू दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता को 60 वर्ष के कार्यकाल में सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण में बलिदान हुए आत्मा को स्मरण कर उनको नमन किया।साथ ही विहिप के 60 वर्षों की उपलब्धि की जानकारी दी गई। ओमकार ध्वनि, एकात्मता मन्त्र और विजय महामंत्र के साथ विहिप के उपलब्धियो में से एक अयोध्या मे भगवान राम मंदिर स्थापित करने के अलावे लव जेहाद , घर वापसी समेत कई गतिविधि की जानकारी दिये ।
उन्होंने कहा कि समस्त हिन्दू समाज को जात-पात, ऊंच नीच के विघटन कारी भाव से ऊपर उठ कर एक सूत्र में जोड़ने के लिए ऋषि, मनीषीयों ने विहिप की स्थापना की। कालांतर में विहिप के अंदर युवाओं के लिए बजरंग दल, युवतियों के लिए दुर्गावाहिनी, माताओ के लिए मातृशक्ति आदि विंग की स्थापना की गई है। विहिप का ध्येय वाक्य धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा है। विहिप का चिन्ह विशाल वरगद का वृक्ष है। विहिप विगत 60 वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी अपने उत्कृष्ट कार्यों से अपनी शाखाएं फैला चुका है। सहित अन्य जानकारी दिया साथ ही उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को सात दिन में संगठन हिंदुत्व राष्ट्रीय हित। चिंतन व मंथन हेतु एक घंटे समय अपने टोल मोहल्ले में एकत्रित होकर विचार विमर्श करने को लेकर शपथ दिलाया। मौके पर पिपरवार मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार मंडल मंत्री दीपक केसरी संरक्षक शंकर सिंह शेरों समरसता प्रमुख मुकेश राणा बजरंग दल संयोजक सुमन सोनी गौ रक्षा प्रमुख नवीन साहू मीडिया प्रभारी राजा बावड़ी उपाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार उपाध्यक्ष राजकुमार बाबू मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू छोटन जी मनोज कुमार पप्पू सोनी लाल बहादुर संतोष सिंह उर्फ शर्मा एवं दुर्गा वाहिनी की काफी संख्या में महिलाएं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उपस्थित

Advertisement

Related posts

दिलप्रीत ने सोनी सब के दिल दियां गल्लां में वीर

reporter

नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत में सीएसआर मद से अम्बे माइनिंग कंपनी द्वारा बाँटा गया कम्बल

jharkhandnews24

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के निर्देश पर वीडिओ अभय कुमार पहुंचे नाचोसाईं, दोनों पक्षों के घमासान को किया शांत

hansraj

एनटीपीसी ट्रांसपोर्टिंग सड़क को लेकर केरेडारी सभागार में रैयतो के साथ किया गया बैठक

jharkhandnews24

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान झारखंड ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

jharkhandnews24

स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पर लगी है गंदगी का अंबार, राहगीरों को सता रहा बिमारी का भय

jharkhandnews24

Leave a Comment