कृषि उन्नति योजना के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण आत्मा हजारीबाग के द्वारा किसानों कोदिया गया
अमूल्य चंद्र पांडेय
विष्णुगढ़
विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम- खरना पंचायात- खरना में दो दिवसीय प्रशिक्षण कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा हजारीबाग, आत्मा समेति सहायय, (कृषि उन्नति योजना) के तहत आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति चांदमुनि हेंब्रम के द्वारा की गई ।इस प्रशिक्षण में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक उमेश कुमार राणा ने किसानों को खरीफ एवं रवि में होने वाली फसलों तथासब्जी की खेती जैविक खेती मिट्टी जांच नमूना का संग्रहण मोटे अनाज की खेती दलहन या तिलहन की खेती को बढ़ावा देना, किसान क्रेडिट कार्ड के प्रति लोगों को जागरूक करना, किसान समृद्धि योजना के तहत पंप सेट योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताना, कृषि उपादान के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक विष्णुगढ़ चितरंजन कुमार सिंह एवं समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला विष्णुगढ़ के कृषि विशेषज्ञ अखिलेश कुमार कृषक मित्र गणेश नायक, सुनील कुमार सिंह सहित काफी संख्या मेंमहिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित थे।