उत्पाद सिपाही बहाली पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा युवा विरोधी नीति के कारण बनी मौत की दौड़
रांची
उत्पाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया को लेकर झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने एक बार फिर झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यदि आज झारखंड में भाजपा की सरकार होती, तो पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार 13 से अधिक परिवारों का चिराग नहीं बुझता। बाउरी ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के कारण ही आज राज्य के युवाओं की जान जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार के पास नीति, नियत, और सक्षम नेतृत्व का अभाव होता है, तो ऐसी दुखद घटनाएं होती है । झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार की युवा विरोधी नीति के कारण उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ अब मौत की दौड़ बन चुकी है।
इसके अलावा, अमर बाउरी ने राज्य सरकार के आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का जबरदस्त विरोध हो रहा है और जनता सवाल कर रही है कि पुराने आवेदनों का क्या हुआ। बाउरी ने आरोप लगाया कि झूठ की बुनियाद पर झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार जनता के द्वार पहुंच रही है, जबकि हकीकत कुछ और ही है।